सोनभद्र ।Sonbhdra News । विकास खण्ड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक 26 जुलाई, 2023 से शुरू होकर 04 सितम्बर, 2023 तक की जानी है। उक्त जानकारी अग्रणी जिला प्रबन्धक,सोनभद्र ने आज यहां दी ।
जिले के सभी बीएलबीसी संयोजकों को निर्देशित किया गया है कि बैंक से जुड़े सम्बन्धितों को ससमय बैठक का प्रबन्ध करना सुनिश्चित करेंगें। उन्होंने बताया कि 26 जुलाई, 2023 को विकास खण्ड नगवां की बैठक विकास खण्ड कार्यालय नगवां में किया गया है।
इसी प्रकार से 02 अगस्त, 2023 को राबर्ट्सगंज की बैठक सायं 4.00 बजे से विकास खण्ड कार्यालय राबर्ट्सगंज में, 04 अगस्त, 2023 को दुद्धी की बैठक सायं 4.00 बजे से विकास खण्ड कार्यालय दुद्धी में, 07 अगस्त, 2023 को घोरावल की बैठक सायं 4.00 बजे से विकास खण्ड कार्यालय घोरावल में, 08 अगस्त, 2023 को करमा की बैठक सायं 4.00 बजे से आर्यावर्त बैंक करमा शाखा में, 17 अगस्त, 2023 को बभनी की बैठक सायं 4.00 बजे से विकास खण्ड कार्यालय बभनी में होगी।
जबकि 21 अगस्त, 2023 को म्योरपुर की बैठक सायं 4.00 बजे से इण्डियन बैंक, रेनुकूट शाखा में, 23 अगस्त, 2023 को चोपन की बैठक सायं 4.00 बजे से विकास खण्ड कार्यालय चोपन में, 28 अगस्त, 2023 को कोन की बैठक सायं 4.00 बजे से इण्डियन बैंक कोन शाखा में, तथा 04 सितम्बर, 2023 को चतरा की बैठक सायं 4.00 बजे से विकास खण्ड कार्यालय चतरा में बैंकर्स समिति के बैठक का आयोजन किया जायेगा।