उत्तर प्रदेश

वाह भई वाह : यूपी पुलिस ने नेहा राठौर को थमाया नोटिस , मांगे सवालों के जवाब

उत्तर प्रदेश की पुलिस ने मशहूर गायिका नेहा राठौर को मंगलवार की शाम एक नोटिस दिया है. नोटिस में सात सवालों के जवाब मांगे गए हैं. पुलिस ने जो नोटिस दिया है ,जिसका वीडियो खुद ट्विटर पर नेहा सिंह राठौर ने शेयर भी किया है. इस वीडियो में उनके पति भी साथ दिख रहे हैं. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के वक्त ‘यूपी में का बा’ गाना काफी सुर्खियों में रहा से सबंधित हैं।

लखनऊ । गायक नेहा सिंह राठौर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. यूपी पुलिस ने उन्होंने मंगलवार शाम को नोटिस दिया है. नोटिस में सात सवालों के जवाब मांगे गए हैं. पुलिस ने नोटिस देने का वीडियो खुद ट्विटर पर नेहा सिंह राठौर ने शेयर किया है. इस वीडियो में उनके पति साथ में दिख रहे हैं. यूपी विधानसभा चुनाव के वक्त ‘यूपी में का बा’ गाना काफी सुर्खियों में रहा था.

यूपी पुलिस ने क्यों दिया नोटिस: नोटिस गाने से संबंधित है. गायक नेहा सिंह अपने गाने यूट्यूब और ट्विटर पर शेयर करती हैं. उनके गानों में सरकार पर तंज कसे जाते हैं. वो रोजगार और कई दूसरे मुद्दों को लेकर अपने गानों के माध्यम से सरकार पर निशाना साध चुकी हैं. उनके गीत काफी लोकप्रिय भी हुए हैं. हाल ही में उन्होंने ‘यूपी में का बा सीजन 2’ गाया है. इसी गाने को लेकर पुलिस ने उनको नोटिस दिया है. नोटिस के मुताबिक उनके गीत से समाज में वैमनस्य फैला है.

यूपी पुलिस ने नेहा से ये सवाल पूछे हैं : यूपी पुलिस ने नोटिस के माध्यम से गायक नेहा सिंह से सात सवालों पर स्पष्टीकरण मांगा है. नोटिस में पूछा गया है कि-

1- वीडियो में आप खुद हैं अथवा नहीं?

2- यदि वीडियो में आप खुद हैं, तो बताए कि क्या यह वीडियो आपके द्वारा यूट्यूब चैनल Neha Singh Rathore ‘यूपी में का बा Season 2’ शीर्षक से तथा ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger पर अपनी स्वयं की ईमेल आईडी से अपलोड किया गया था अथवा नहीं.

3- क्या Neha Singh Rathore Channel और ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger आपके हैं या नहीं. यदि हैं, तो क्या आपके द्वारा इनका उपयोग किया जाता है या नहीं.

4- वीडियो में प्रयुक्त किए गए गीत के शब्द क्या आपे खुद लिखे हैं या नहीं.

5- यदि ये गीत आपने खुद लिखा है तो क्या आप इसे प्रमाणित करती हैं या नहीं.

6- यदि यह गीत किसी दूसरे ने लिखा है, तो क्या आपने लेखक से उसकी पुष्टि सत्यापित करवायी थी अथवा नहीं.

7- इस गीत से उत्पन्न भावार्थ से समाज पर पड़ने वाले बुरे असर की आपको जानकारी है अथवा नहीं.

वहीं यूपी पुलिस के नोटिस के आखिर में लिखा है कि आपके (गायक नेहा सिंह राठौर) इस गीत के कारण समाज में वैमनस्य और तनाव की स्थिति पैदा हुई. इसलिए आपसे इस वीडियो पर आपका स्पष्टीकरण ज़रूरी है. इस नोटिस के मिलने पर तीन कार्य दिवस के अंदर इसका स्पष्टीकरण दें. अगर आपका उत्तर संतोषजनक नहीं होगा, तो आपके खिलाफ आईपीसीसीआरपीसी की सुसंगत धाराओं में आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!