डाला । पुलिस अधीक्षक डा यशवीर सिंह के निर्देशन में वाछिंत वारंटीयों के चल रहे अभियान के दौरान मंगलवार की सुबह डाला चौकी प्रभारी सुरेश चन्द्र द्विवेदी ने वाछिंत वारंटी रोहित उर्फ कल्लू धरिकर पुत्र राज नारायण निवासी मलिन बस्ती व चोपन पुलिस द्वारा दीनानाथ तिवारी पुत्र छोटेलाल निवासी रेडिया चोपन दोनो युवकों को उसके घर के पास से गिरफ्तार करके न्यायालय भेज दिया गया, दोनो युवक विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा वारंट जारी था।इस दौरान टीम में चोपन थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत, उप निरीक्षक मनोज कुमार राय, उप निरीक्षक सुरेश चंद्र दिवेदी, हेड कांस्टेबल आलोक पाण्डेय, विशाल कुमार, योगेश मौर्या शामिल रहे ।
