0 विचार व काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन
सोनभद्र। शनिवार को जनपद मुख्यालय स्थित नगर पालिका परिषद के सभागार मे राष्ट्रीय संचेतना समिति सोनभद्र के तत्वावधान में आयोजित वाल्मीकि जयन्ती के अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार व पूर्व संयुक्त स्वास्थ्य निदेशक डॉ अनिल मिश्र को अंगवस्त्र, स्मृतिचिन्ह, धनराशि व वाल्मीकि कृत रामायण की पुस्तक भेट कर ऋषि सम्मान से विभूषित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार
समाजवादी चिंतक व मधुरिमा साहित्य गोष्ठी के निदेशक अजय शेखर व कार्यक्रम के संयोजक गीतकार जगदीश पंथी ने उन्हें अंगवस्त्र प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार भोलानाथ मिश्र ने किया। इससे पूर्व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार अजय शेखर व मुख्य अतिथि डा. अनिल मिश्रा ने माँ वाग्देवी व आदिकवि के चित्र पर माल्यर्पण दीपदान व वाणी वंदना कवि शिवदास ने करके आयोजन का शुभारंभ किया।
परिचर्चा में भाग लेते हुये वरिष्ठ साहित्यकार अजय शेखर, पारसनाथ मिश्र, नरेंद्र नीरव, डॉ वी० सिंह, डॉ लखनराम जंगली, विजय शंकर चतुर्वेदी, डॉ अर्जुन दास केसरी चन्द्रकान्त शर्मा व मुख्यअतिथि डॉ अनिल मिश्र ने आदि कवि के कृतित्व साधना मानवता के प्रति अनुराग तथा कविता के प्रस्फुटन रामायण रचना पर सारगर्भित व्याख्यान देकर कार्यक्रम को पूर्ण ऊंचाई प्रदान किया।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका संचालन शायर अशोक तिवारी ने किया। कवि दिवाकर मेघ विजयगढ, दिलीप सिंह दीपक, धर्मेश चौहान, विकास वर्मा, कौशल्या चौहान, दयानंद दयालु, अनुपम वाणी, ईश्वर विरागी, अब्दुल हइ, दीपक केसरवानी, नज़र मोहम्मद नज़र, मदन चौबे, सुधाकर देशप्रेम, अलका केसरी अकाशवाणी ओबरा से सुनील तिवारी गीत ग़ज़ल कविता छंद रुबाई शेर-ओ-शायरी जो ओज वीर रस श्रृंगार करुण रस में सुनाकर भाव विभोर कर वाहवाही लूटी।
इस अवसर पर संयोजक मंडल के सरदार निरंजन सिंह, रमेश देव पांडेय, पूर्व विधायक तीरथ राज, बार के अध्यक्ष नरेंद पाठक , पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष कृष्णमुरारी गुप्ता, कृपाशंकर द्विवेदी, फरीद अहमद, मदन चौबे, हीरामणि मिश्र, यतीन्द्रनाथ उपाध्याय, राकेश दुबे, बृजमोहन तिवारी समेत सैकड़ो श्रोता देर शाम तक जमे रहे।