Wednesday, June 7, 2023
Homeब्रेकिंगवरिष्ठ पत्रकार व संपादक केएन सिंह के निधन पर पत्रकारों ने किया...

वरिष्ठ पत्रकार व संपादक केएन सिंह के निधन पर पत्रकारों ने किया शोक सभा का आयोजन



डाला – शरीर मिट जाता है लेकिन कलमकार की कलम सदैव अमर रहती है। यह लाइन अक्सर डाला,ओबरा और जनपद के पत्रकारों को सुनने को मिलता था। यह कथन आग अंगारे के संपादक वरिष्ठ पत्रकार केएन सिंह जी अक्सर जो कलम की दुनिया में कदम रखता था उससे कहते थे।सच में आज वह कलम का पुजारी हमारे बीच में नही है लेकिन उनके लेख, शब्द और समाचार आज भी कहीं ना कहीं सुनने को मिल जाता है।

दैनिक अखबार आग अंगारे के संपादक वरिष्ठ पत्रकार केएन सिंह के स्वर्गवास होने पर बृहस्पतिवार को सुबह दस बजे भारतीय मिडिया फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष अशोक कनौजिया के नेतृत्व में डाला शहीद स्मारक परिसर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें डाला क्षेत्र के पत्रकारों ने श्री केएन सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए शोक संवेदना व्यक्त किया।

मिली जानकारी के अनुसार दैनिक आग अंगारे के संपादक वरिष्ठ पत्रकार श्री केएन सिंह बीते बुधवार ओबरा स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली जो कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे ।उनके दिवंगत होने की खबर सुनते ही जनपद भर में शोक की लहर दौड़ गई ।
इस दौरान भारतीय मीडिया फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष अशोक कनौजिया जी ने कहा कि हम लोगों के पत्रकारिता जगत के स्तंभ हम लोगों के गार्जियन के एन सिंह जी के निधन से उनकी कमी हमेशा बनी रहेगी। वह एक अच्छे लेखक और एक एक अच्छे वक्ता भी थे।

उन्होंने समाज को एक नई दिशा देने का काम किया
मौके पर मौजूद संवाददाता सुऐब अहमद ने कहा कि आग अंगारे में केएन सिंह जी के द्वारा लिखे समाचार और शब्दों के बाण जनपद के जिम्मेदार प्रतिनिधित्व करने वालो को जन समस्याओं पर विचार हेतु विवश कर देते थे।वरिष्ठ होने के बावजूद खबर के संकलन में वो नौजवान पत्रकारों से भी आगे रहते थे। ऐसे समाज के एक सजग प्रहरी को खोना पत्रकारिता जगत के लिए एक बहुत बड़ी छति है।

इस मौके पर अशोक कनौजिया, अर्जुन सिंह,मिथिलेश भारद्वाज, बृजेश शर्मा मंटू ,सुएब खान, अनिल अग्रहरी, कैलाश बिहारी, अनिल जायसवाल , सुनील पाठक उर्फ सोनू शामिल रहे।




Share This News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Share This News