सोनभद्र। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तत्वाधान में वनाधिकार अधिनियम के स्थापना दिवस पर जिलाधिकारी सोनभद्र कार्यालय प्रांगण में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन की अध्यक्षता गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष रामनरेश पोया ने किया। संचालन हीरालाल मरपची जिला संगठन मंत्री ने किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ ० अशर्फी सिंह परस्ते ने कहा की वन में निवास करने वाले जन जाति एवं अन्य परम्परागत निवासियों का वनाधिकार के अन्तर्गत के दावा फार्म भरा गया जिसमें से कुछ लोगो को अधिभोग प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ परन्तु ज्यादा संख्या में दावे निरस्त कर दिये गये और दावेदारो को पता नहीं चला।
वनवासी दावेदारो व जंगलों में निवासित अन्य परम्परागत लोगों की अनदेखी की गयी। वन निवासी खदान ,कल कारखाना, डेम आदि से उनके पुरखों के विस्थावित हो कर यहाँ जंगल मे सैकड़ो वर्षो से रह रहे है । यदि सरकार उनका विकास चाहती है तो कब्जे वाले भूमि पर अधिभोग प्रमाण पत्र जारी करे। बिजली पानी की भी व्यवस्था करे । प्रदेश उपाध्यक्ष रमाशंकर पोया ने कहा की वन विभाग दावेदारो की कब्जे वाली भूमि गड्ढ़ा खुदान बन्द करे उन्हे प्रताडित ने करे।उनके दावों को प्रक्रिया में लेकर वनाधिकार के दावेदारों दावा का निस्तारण करे। राम सिंह पोया प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष उ 0 प्र 0 ने कहा की गांव गांव में जो वनाधिकार समिति बनाई गई है उनके दावों को सही ढंग से प्रक्रिया में नहीं लिया गया जिससे दावेदार पट्टा पाने से वंचित रह गये है ।
उक्त अवसर पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कार्यकताओ द्वारा प्रधानमंत्री भारत सरकार व मुख्यमंत्र उ 0 प्र 0 सरकार के नाम से ज्ञापन भी सौपा। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे जिसमे से प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष हरी प्रसाद सलवधी , हीरालाल मरपची जिला संगठन मंत्री , विधानसभा अध्यक्ष रावर्ट्सगंज हीरालाल मरकाम , विधान सभा ओबरा अध्यक्ष देवा सिंह ओईके, युवा जिलाध्यक्ष राजबली पोया, जिला कोसाध्यक्ष रामकुमार मरकाव , रामेश्वर उरेती, चतुर धारी उरेती ,राम अवतार आयम , डॉ ० कैलाश नाथ प्रजापति, प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ी प्रकोष्ठ राम टेकाम संतोष मरपर्ची, जिला सचिव सहदेय सिंह आयम , रामचन्दर टेकाम जिला महासचिव , छोटे लाल मरकाव विनोद सिंह खरवार , प्रलाद सिंह आयम आदि।