लेखपाल ने कुएं में कूद कर दी जान
दुद्धी|सोनभद्र। 10 नवम्बर 24। स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत नगर के वार्ड नं 4 निवासी लेखपाल 35 वर्षीय विवेकानन्द गोंड ने अज्ञात कारणों से अपने घर के सामने स्थित कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली , जब तक आसपास के रहवासी उसे कुएं से बाहर निकालते लेखपाल की मौत हो चुकी थी ।
उल्लेखनीय हैं किस्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर चार निवासी विवेकानंद गोंड पुत्र स्वर्गीय दीपनारायण ( दीपू गुरुजी ) ने रविवार की शाम लगभग 6 बजे अज्ञात कारणों से अपने घर के सामने कुएं में छलांग लगा दी घटना की जानकारी होते ही जब तक आस पास के रहवासी उसे कुएं से बाहर निकाल पाते युवक ने दम तोड़ दिया | सूचना पर मौके पर पहुँचे सीओ प्रदीप सिंह चंदेल व एसएसआई दुद्धी भानु प्रताप सिंह व चौकी प्रभारी एमपी सिंह ने मौके पर पहुँचकर घटना के बाबत परिजनों से जानकारी ली | उधर परिजन युवक को दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए हैं|