हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं आर्थोपेडिक सर्जन डॉ प्रमोद प्रजापति ने बताया कि रविवार को आयोजित जाँच शिविर में 107 मरीजों का निशुल्क उपचार किया गया । इस दौरान लकवा , सिर दर्द , मिर्गी का दौरा आना, नसों का सुन्नपन , हाथ पैर में झनझनाहट , गर्दन , पीठ दर्द का ईलाज , डिप्रेशन , भूलना , पागलपन , मस्तिक , रीढ़ व नस से संबंधित सभी प्रकार के रोगों का उपचार व निदान किया गया ।
डॉ प्रजापति ने बताया कि हॉस्पिटल द्वारा समय – समय पर निशुल्क शिविर का आयोजन किया जाता रहा है । इस मौके पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रेखा प्रजापति ने कहा कि ऐसे निशुल्क कैम्प समय समय पर गरीबों के फायदे के लिए लगाये जाते रहेंगे । इस मौके पर स्टॉफ अविनाश त्रिपाठी , डॉ आशीष मिश्रा , महेंद्र कुमार , जितेंद्र पाण्डेय , सूरज मिश्रा , कमलेश , प्रीति , प्रियंका , मेवा आदि मौजूद रहे ।