
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है । शनिवार को चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ( EC press conference ) में फुल शेड्यूल जारी किया । यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे। उत्तरप्रदेश में 7 चरणों में होगी वोटिंग पहला चरण- 10 फरवरी – दूसरा चरण- 14 फरवरी तीसरा चरण- 20 फरवरी चौथा चरण- 23 फरवरि 5 वां चरण- 27 फरवरी छठा चरण- तीन मार्च 7 वां चरण- 7 मार्च। 10 मार्च को मतगणना होगा।
चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तिथियां घोषित होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है।आदर्श आचार संहिता के लागू होते ही प्रशासन अचार संहिता पालन कराने के लिए सड़क पर आ गया और विभिन्न पार्टियों के नेताओं के लगे बैनर पोस्टर को चट्टी चोराहों से उखाड़वाकर उसे जब्त करने की कार्यवाही में लग गया।इसी कड़ी में राबर्ट्सगंज के स्वर्णजयंती चौक पर सदर एस डी एम व क्षेत्रधिकारी राबर्ट्सगंज मय फोर्स पहुंच कर आदर्श आचार संहिता के पालन में विभिन्न पार्टियों के लगे बैनर पोस्टर को उखाड़कर नगरपालिका के कैम्पस में भेजवा दिया।

चुनाव आयोग के अनुसार इस बार के चुनाव में पालन की जाने वाली मुख्य बातें –

सात फेज में होगा पांच राज्यों में चुनाव
10 फरवरी से होगा मतदान ।
15 जनवरी तक पदयात्रा , रोड शो , साइकिल और बाइक रैली पर रोक

डिजिटल , वर्चुअल तरीके से चुनाव प्रचार करें राजनीतिक पार्टियां
पदयात्रा और रोड शो पर पाबंदी
पोलिंग की टाइमिंग एक घंटे ज्यादा रहेगी तथा सभी चुनाव कर्मचारी वैक्सीनेटेड होंगे : CEC

यूपी में 29 फीसदी मतदाता पहली बार मतदान करेंगे : मुख्य चुनाव आयुक्त
कोरोना नियमों के साथ होगा इलेक्शन : CEC