Thursday, April 25, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्रलगाए जा रहे वृक्ष भविष्य में पर्यावरण संरक्षण के लिए एक मील...

लगाए जा रहे वृक्ष भविष्य में पर्यावरण संरक्षण के लिए एक मील के पत्थर साबित होंगे – मंडलायुक्त

-

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के आह्वाहन पर प्रदेश में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत जनपद सोनभद्र में भी मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा के नेतृत्व में लगभग 80 लाख पेड़ आज लगाए जा रहे हैं। लगाए जा रहे वृक्ष भविष्य में पर्यावरण संरक्षण के लिए एक मील का पत्थर साबित होंगे। लगभग 80 लाख वृक्ष लगाते समय 80 लाख प्लास्टिक की थैली भी निकल रही है। पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण का कार्य के साथ ही वृक्षारोपण के समय निकल रहे प्लास्टिक को भी किया जा रहा इकट्ठा ।

लगाए जा रहे वृक्ष भविष्य में पर्यावरण संरक्षण के लिए एक मील का पत्थर साबित होंगे। लगभग 80 लाख वृक्ष लगाते समय 80 लाख प्लास्टिक की थैली भी निकल रही है। “मेरी प्लास्टिक मेरी जिम्मेदारी” अभियान के तहत उसको इकट्ठा करने के लिए वृक्षारोपण के साथ ही पंचायत राज विभाग की टीम भी जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह के निर्देश पर सक्रिय रही।

ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान, सफाई कर्मी, सचिव एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत तथा डीपीआरओ विशाल सिंह स्वयं गांव में वृक्षारोपण एवं वृक्षारोपण से निकलने वाले प्लास्टिक को इकट्ठा कर बोरे में इकट्ठा करने के अभियान में लगे रहे।

जनपद के सभी सचिव एवं ग्राम प्रधान तथा सफाई कर्मी को निर्देशित किया गया था कि जो भी वृक्ष लगेंगे लगने के उपरांत सिंगल यूज प्लास्टिक निकलेगा जिसकी संख्या पेड़ के बराबर होगी इसलिए जो भी पेड़ लगाए जा रहे हैं वहां कहीं प्लास्टिक न फैले क्योंकि यही प्लास्टिक जमीन में मिट्टी पड़ने की वजह से धस जाएंगे तथा भविष्य में 1 परत जमीन पर बना लेंगे ।

जिससे कि पानी रिचार्ज के समय काफी समस्या उत्पन्न होगा जनपद सोनभद्र में जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह के नेतृत्व में चलाया जा रहा मेरा प्लास्टिक मेरी जिम्मेदारी अभियान एक नया स्वरूप देखने को मिल रहा है कि पेड़ लगने के बाद पहली बार उस समय निकलने वाले प्लास्टिक को भी इकट्ठा किया जा रहा है।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!