सोनभद्र । उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के सोनभद्र डिपो की बस के अगले चक्के के अचानक ब्लास्ट हो जाने के कारण डिपो इंचार्ज सहित चार निगम कर्मी घायल हो गए ,डिपो प्रबन्धक की हालत गम्भीर ।

जानकर सूत्रों के अनुसार सोनभद्र डिपो की बस नम्बर 6294 वाराणसी जाने से पूर्व आवश्यक तकनीकी कमियों को जब डिपो प्रबन्धक की अगुवाई में तकनीकी कर्मी दुरुस्त कर रहे थे तभी बस का अगला पहिया तेज आवाज के साथ ब्लास्ट कर गया जिससे उसके चपेट में आने से डिपो प्रबन्धक राजकुमार सिंह ,चालक गोपाल केसरी ,आशीष धर दूबे एवम रवि मकैनिक घायल हो गए ।
समाचार लिखे जाने तक प्राप्त जानकारी के अनुसार डिपो प्रबन्धक राजकुमार सिंह की स्थिति गम्भीर होने के कारण निगम कर्मी उन्हें लेकर निज वाहन से वाराणसी रवाना हो गए ।