लखनऊ। रोटरी क्लब लखनऊ प्राइम तथा बाथम वैश्य सभा द्वारा संत पॉल होम तेलीबाग में रह रहे अर्ध विक्षिप्त युवतियों को भोजन कराया गया तथा उसके बाद इन बच्चियों को फल व अन्य जरूरी सामान का भी वितरित किया गया।

इस अवसर पर रोटरी क्लब के अमित वर्मा, अनुकेश यादव ,डॉ. पूनम त्यागी वा बाथम वैश्य समाज लखनऊ के अध्यक्ष अतुल गुप्ता व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
अतुल गुप्ता अध्यक्ष बाथम वैश्य सभा लखनऊ ने कहा कि इन मानसिक रूप से कमजोर बच्चों के बीच आकर असीम शांति का अनुभव होता है।इन बच्चों में फल व भोजन सामग्री का वितरण बड़ा ही पुनीत कार्य है।
