Uncategorized
रॉबर्ट्सगंज सुरक्षित सीट से सपा उम्मीदवार छोटेलाल 23207 वोट से आगे
ब्रेकिंग —-
सोनभद्र। अब तक की हुई मतगड़ना के अनुसार समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को 100338 मत मिले हैं
— भाजपा अपनादल गठबंधन की उम्मीदवार रिंकी कोल 77131 मत पाकर दूसरे स्थान पर हैं
—-अब तक की मतगड़ना के अनुसार सपा उम्मीदवार ने अपनादल की उम्मीदवार से 23207 मतों से आगे चल रहे हैं
—–बसपा उम्मीदवार को कुल 31777 मत मिले हैं