Uncategorized
रॉबर्ट्सगंज सुरक्षित लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार छोटेलाल खरवार 10429 वोट से आगे चल रहे हैं
ब्रेकिंग।
–अब तक हुई मतगड़ना में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी छोटेलाल खरवार ने 53123 मत पाया है जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी अपनादल एस की प्रत्याशी रिंकी कोल ने 42694 वोट हासिल किया है।
— अब तक की हुई मतगड़ना में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी छोटेलाल खरवार ने 10429 मतों की बढ़त बना ली है
—बसपा प्रत्याशी धनेश्वर को अब तक 17844 मत मिले हैं। इस तरह बसपा अभी तक तीसरे नंबर पर बनी हुई है।