रैपिड एक्शन फोर्स ने किया फ्लैगमार्च
रामगढ़ सोनभद्र।
अरविंद गुप्ता संवाददाता
भारत सरकार गृह मंत्रालय के निर्देश पर अमित कुमार के निर्देशन में d91 रैपिड एक्शन फोर्स की एक प्लाटून प्रेम कुमार सहायक कमांडेंट के नेतृत्व में जनपद सोनभद्र का परिस्थितिकरण अभ्यास हेतु आज थाना पन्नूगंज थाना , रायपुर, थाना ,माची का भ्रमण किया गया।
उक्त फ्लैगमार्च कार्यक्रम में पन्नूगंज थाना क्षेत्र के रामगढ़ कस्बे में पचोखर रोड नहर से पेट्रोल पंप तक फ्लैग मार्च कर आम नागरिकों को जागरूक किया गया और फोर्स यहां की मूलभूत समस्याओं से अवगत होते हुए आम लोगों से अमन चैन कायम रखने, भाई चारे के साथ मिलकर जीवन यापन करने की अपील भी की गई।
इस मौके पर आरिफ के सुरेंद्र पटेल, अमित दुबे, महेश मिश्रा, पन्नूगंज थाने से राजेश कुमार पांडे, और संजीव कुमार राय , रामजीत कांस्टेबल, बिकाश कुमार यादव कांस्टेबल सहित रैपिड एक्शन फोर्स की पुरूष व महिला जवान शामिल रहीं।