Saturday, December 9, 2023
Homeलीडर विशेषराष्ट्रीय युवा महोत्सव में शामिल होने के लिए सोनभद्र व बनारस की...

राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शामिल होने के लिए सोनभद्र व बनारस की टीम कर्नाटक के लिए हुई रवाना

-

वाराणसी। 26वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2023 नेहरू युवा केन्द्र एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा कर्नाटक के हुबली धरवाद मे 12 जनवरी से 16 जनवरी के बीच सम्पन्न होगा।उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने को भारत के सभी राज्यो के जिलो से नेहरू युवा केन्द्र के अधीन विभिन्न युवाओं द्वारा प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया जाना है। इसी कड़ी मे देश के प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र काशी नगरी व सोनभद्र जिले से अनिल सिंह व निखिल गुप्ता जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र, वाराणसी उ0प्र0 की अध्यक्षता मे 11 युवा सदस्यों की टीम 8 जनवरी के शांयकाल वाराणसी रेलवे स्टेशन से रवाना की गई।

इस दौरान यूथ आइकॉन शास्त्री गिरि, रामसिंह वर्मा, पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राजेश कुमार विश्वकर्मा, जयप्रकाश पटेल, राहुल विश्वकर्मा, अरविंद, हेमन्त, ईशान, विवेक, जय प्रकाश, गोविंद, तथा साथ ही आस पास के जिले के युवा स्टेशन पर उपस्थित रहे। यहां आपको बताते चलें कि पूर्वांचल के 36 युवाओं की टीम कर्नाटक के लिए रवाना हुई। ग्रुप लीडर रामसिंह वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम 16 जनवरी तक चलेगा। कार्यक्रम के समापन पर टीम का वाराणसी आगमन होगा।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!