राष्ट्रीय मतदाता दिवस से पूर्व आज जनपद के इण्टर कालेजों से स्वीप अभियान के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई
सोनभद्र । राष्ट्रीय मतदाता दिवस के पूर्व आज जनपद के इण्टर कालेज में स्वीप अभियान के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता रैली विभिन्न विद्यालयों द्वारा निकाली गयी, मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से स्कूल के छात्र-छात्राओं में इस बात का संदेश दिया कि प्रत्येक मतदाता को अनिवार्य रूप से मतदान करना चाहिए ।
इस वर्ष लोक सभा के चुनाव होना प्रस्तावित है, ऐसे में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार जनपद में अधिक से अधिक मतदान किया जाना है, इसके लिए सभी मतदाता अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें और लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता दर्ज करायें ।
कार्यक्रम में स्कूल कालेज के छात्रों, एन.सी.सी. कैडेट्स और विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने प्रतिभाग किया, संत फ्रांसिस स्कूल अनपरा, सोनांचल इण्टर कालेज दुद्धी, भारतीय इण्टर कालेज घोरावल, आदर्श इण्टर कालेज राबर्ट्सगंज, राजकीय बालिका हाई स्कूल चतरा, राजकीय इण्टर कालेज घोरावल सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकाली गयी।