सोनभद्र I शक्ति की देवी श्री राणी सती दादी जी के मंदिर में मंगसिर नौमी का दो दिवसीय समारोह धूम धाम के साथ मनाया गया । उक्त अवसर पर दादी भक्तों द्वारा दादी जी का भव्य श्रृंगार एवं रात्रि जागरण , आरती पूजन तथा छप्पन भोग प्रसाद के साथ ही भंडारे का आयोजन किया गया ।
शनिवार से प्रारम्भ हुए कार्यक्रम में सबसे पहले दादी जी की ज्योत जलाई गयी एवं तत्पश्चात् रात्रि जागरण कार्यक्रम के तहत भक्ति गीतों की मधुर गंगा देर रात तक बहती रही । इसी क्रम में रविवार को सायं कलश यात्रा का आयोजन किया गया और दादी जी की आरती तथा प्रसाद भोग चढ़ाने के पश्चात् भंडारे का आयोजन किया गया जो देर रात तक चला ।
समस्त कार्यक्रमों में ओमप्रकाश जालान , पुरुषोत्तम जालान , विमल जालान , दिनेश जालान , राकेश जालान , रमेश गोयल , संकेत जालान , नितेश जालान , मीरा जालान आदि शामिल रहे ।
