Thursday, March 28, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्रराजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में पांच दिवसीय योग शिविर पूर्ण

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में पांच दिवसीय योग शिविर पूर्ण

-

वैश्विक पटल पर योग, आयुर्वेद ने माँ भारती का बढ़ाया मान

सोनभद्र। नियमित योग के अभ्यास से मनुष्य अपना सर्वागींण उत्थान बड़े सहजता से कर सकता है। योग ही ऐसा सहज, सरल मार्ग है, जिससे व्यक्ति स्वस्थ रहता है। अस्वस्थ स्वस्थ हो जाता है और स्वस्थ बीमार नहीं पड़ता। कोविद 19 के दूसरी लहर में योग और आयुर्वेद ने भारत को वैश्विक मानचित्र पर श्रद्धा व विश्वास का पात्र बना दिया है। इससे माँ भारती का मान बढ़ा है। उक्त बातें युवा भारत जिला महामंत्री योगी संकट मोचन ने राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज चुर्क में प्रशिक्षु अभियंताओं से पंच दिवसीय निःशुल्क योग शिविर में अभ्यास और पूर्णता के दौरान कही।

योगी ने शिविर के पूर्णता के मौके पर प्रशिक्षु अभियंताओं से योग करने और घर परिवार के सदस्यों को भी नियमित योग कराने का संकल्प कराया। नियमित योग से दवाओं की जरूरत नहीं या कम पड़ती हैं। योग व आसान में शीर्षासन, हलासन, चक्रासन, मयूरासन, कुटकुटासन, और यौगिक जॉगिंग दंड बैठक आदि का अभ्यास कराया। योग शिविर के शुभारम्भ व पूर्णता के अवसर पर राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज चुर्क सोनभद्र के निर्देशक जीएस तोमर, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर हरीश चंद्र उपाध्याय, डीन अकादमी आमोद कुमार तिवारी, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ डीके त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। प्रशिक्षु अभियंता प्रियांशु कुशवाहा, आयुष पटेल, सुधांशु यादव, मृत्युंजय यादव आदि सैकड़ों बेटे और बेटियां शिविर में उपस्थित रहे।
..

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!