Wednesday, March 22, 2023
Homeसोनभद्रराइस मिलरों ने रोकी धान की कुटाई, किया धरना प्रदर्शन

राइस मिलरों ने रोकी धान की कुटाई, किया धरना प्रदर्शन

सोनभद्र। धान कुटाई हेतु सरकार द्वारा दी जाने वाली प्रोत्साहन की राशि में बढ़ोतरी किए जाने सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर राइस मिलरों ने आंदोलन की राह पकड़ ली है। आपको बताते चले कि यदि समय रहते उक्त प्रकरण पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो सरकार की मुसीबतें बढ़ सकती हैं।

एक तरफ आंदोलनरत किसान तो दूसरी तरफ राइसमिलरो का आंदोलन सरकार के लिए दो तरफ़ा मुसिबत हो सकती है क्योंकि यदि इसी तरह राइस मिलर आंदोलन करते रहे तो सरकार को धन खरीद धीमी करनी पड़ सकती है क्योंकि जब खरीदे गए धान को सरकार मिल तक नही भेज पाएगी तो धीरे धीरे जगह की कमी पड़ने की वजह से या तो खरीद बनफ करनी पड़ेगी या फिर खरीद धीमी गति से होगी जो किसानों के लिए मुसीबत साबित होगी। राइस मिलरों ने बुधवार से धान कुटाई का काम बंद करते हुए जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी कार्यालय पर धरना- प्रदर्शन शुरू कर दिया। मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। ऐलान किया कि जब तक उनकी मांगें नहीं मान ली जातीं, तब तक राइस मिलर धान कुटाई का काम नहीं शुरू करेंगे। जिलाध्यक्ष बलवंत सिंह, महामंत्री शालिग्राम, प्रमोद गुप्ता, राजेश गुप्ता, भरत, अमरेश पटेल, चंद्र प्रकाश, रत्नेश, संतोष ,राजवंश, अमित आदि का कहना था कि क्रय केंद्रों पर जो धान खरीदा जाता है, उसमें 58 प्रतिशत से लेकर 60 प्रतिशत तक की चावल की रिकवरी आती है। जबकि मिलर्स से 67 प्रतिशत रिकवरी मांगी जाती है। इससे मिलरों को आर्थिक नुकसान सहना पड़ता है।

कहा कि पिछले कई वर्ष से लेबर चार्ज, बिजली बिल, डीजल की कीमत, मिल के पुर्जों के दाम कई गुना बढ़ गए हैं। बावजूद इसके सरकार द्वारा कुटाई की पुरानी दरें ही लागू है। स्थिति को देखते हुए मिलर्स को कुटाई एवं प्रोत्साहन राशि 250 रुपये प्रति कुंतल किया जाए। कहा कि मिलर्स को धान कूट करके 45 दिन के अन्दर चावल जमा करना होता है। उसके बाद चावल देने पर अर्थदंड के रूप में होल्डिंग चार्ज लिया जाता है। होल्डिंग चार्ज की अवधि 45 दिन से बढ़ाकर 75 दिन किए जाने की भी मांग उठाई गयी।

मिलरों का पुराना बकाया जैसे कुटाई, परिवहन, पीसीएफ का सुखन का भुगतान, परिवहन का बकाया आदि भुगतान ब्याज के साथ सरकार द्वारा किये जाने, धान और चावल का परिवहन मिलर्स द्वारा कराए जाने, अधोमानक धान को रिजेक्ट करने का अधिकार मिलर्स को दिये जाने सहित कई अन्य मांग भी उठाई गई। मिलरों का कहना था कि राइस मिलों के मांग पर विचार करने की बजाय उत्पीड़नात्मक कार्रवाई की धमकी दी जा रही है। इसलिए धरने पर बैठने को विवश होना पड़ा है। जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं, तब तक राइस मिलर सरकारी धान की कुटाई नहीं करेंगे।

Share This News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Share This News