रहस्यमयी बुखार ने बढ़ाया अपना दायरा, आज मकरा के बगल वाले पाटी गांव में बुखार से हुई एक मौत

आदिवासियों की लगातार हो रही मौतों पर सोनभद्र जिले के आदिवासी समुदाय से विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में मंन्त्री संजीव गौड़ की चुप्पी पर लोगो के उठते सवालों पर आज मंत्री जी मकरा गांव तो पहुँचे पर सवाल यही है कि मंन्त्री जी के मकरा दौरे के बाद वहां के हालात में क्या परिवर्तन आता है यह देखने वाली बात होगी।

सोनभद्र। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही व प्रशासनिक अमले द्वारा अपने दामन को बचाने की कवायद में तथ्यों को छुपाने के जो चलन हैअब वह जनपद में आदिवासियों के जान पर बन आयी है।अभी तक सरकारी अमला मकरा सेंदुर गांव तक अपने आप को सिमटाये हुए है इधर रहस्यमयी मलेरिया बुखार अपने पांव पसार रहा है।आज सिंदूर गांव से सटे पाटी गांव में तपते रहस्यमयी बुखार ने एक घर के चिराग को बुझा दिया।मिली जानकारी के मुताबिक रामसिधारी पुत्र रामलोचन उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम पाटी पिछले दो तीन दिनों से बुखार से पीड़ित था ।यहाँ आपको बताते चलें कि मकरा से सटे ग्राम पाटी में बीमारी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है आज एक की मौत भी हो गयी ।स्वास्थ्य विभाग अपने कार्यक्रम मकरा गांव तक सिमटा लिए हैं उधर रहस्यमयी बुखार मकरा गांव से आगे बढ़ना प्रारम्भ कर दिया है।
