Friday, April 26, 2024
Homeलीडर विशेषरबड़,कॉपर वायर व कबाड़ जलाने से निकलने वाले धुंए से हो रही...

रबड़,कॉपर वायर व कबाड़ जलाने से निकलने वाले धुंए से हो रही परेशानी से आजिज लोगों ने थाने पर की शिकायत

-

शक्तिनगर।थाना क्षेत्र के एक कबाड़ी द्वारा कबाड़ में मिले कापर वायर, रबड़ व कुछ अन्य जहरीली वस्तुओं को प्रतिदिन रात में जलाकर उसे बाजार में बेचने लायक बनाने से आस पास के लोगों को हो रही परेशान के बाबत थाना इंचार्ज को पत्र लिख कर कबाड़ी के उक्त कार्य को रोके जाने का अनुरोध किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक शक्तिनगर थाना क्षेत्र के चिल्काडाँड़ पी डब्लू डी मोड़ के पास स्थित मकान में निवास करने वाली प्रभा देवी ने थाने पर दिए तहरीर में कहा है कि उसी के मुहल्ले में उनके घर के बगल में कबाड़ की दुकान चलाने वाले व्यक्ति द्वारा प्रतिदिन रात में 8 बजे से 11 बजे के बीच एल्युमीनियम व कापर वायर के ऊपर लगे रबड़ को हटाने के लिए उसे जलाते हैं जिससे निकलने वाले धुएं से उन लोगों को सांस व फेफड़ों की बीमारी फैल रही है ।मना करने पर उक्त कबाड़ का काम करने वाले व्यक्ति द्वारा डराया धमकाया जाता है ।

उन्होंने दिये तहरीर में कहा है कि कल रात्रि में डायल 112 को फोन कर घटनास्थल पर बुलाया गया था और उन्होंने मौक़े पर निरीक्षण कर कहा था कि थाने पर तहरीर दें उसके बाद कार्यवाही की जाएगी।प्रार्थनापत्र देकर उक्त कबाड़ी के खिलाफ कार्यवाही करने की गुहार लगायी गयी है।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!