उत्तर प्रदेश

योगी सरकार ने IAS के बाद किए 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने कई अफसराें के तबादले कर दिए हैं. 15 अफसराें काे नई जिम्मेदारियां दी गईं हैं.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने बुधवार की देर रात 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए. इनमें 11 अधिकारी 2018 व 2019 बैच के आईपीएस हैं. उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है. सरकार ने बुधवार को यूपी स्टेट इंस्टीट्यूट फॉर फॉरेंसिक साइंसेज के निदेशक की भी तैनाती की. 1997 बैच के आईपीएस जीके गोस्वामी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.

जिन आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, उनमें बरेली में तैनात रहे 2018 बैच के आईपीएस चंद्रकांत मीना को डीसीपी वाराणसी कमिश्नरेट, सहारनपुर में तैनात रहे सूरज कुमार झा को डीसीपी आगरा कमिश्नरेट, अभिषेक भारती को गाजीपुर से डीसीपी प्रयागराज कमिश्नरेट, मृगांक शेखर पाठक को कानपुर कमिश्नरेट में डीसीपी व शशांक सिंह काे लखनऊ में डीसीपी बनाया गया है.

इसी क्रम में शक्ति मोहन त्रिपाठी को आजमगढ़ से डीसीपी नोएडा कमिश्नरेट, सागर जैन मुरादाबाद से सहारनपुर, सत्यनारायण प्रजापत आगरा कमिश्नरेट से मुजफ्फरनगर, विवेक चंद्र यादव मेरठ से डीसीपी गाजियाबाद कमिश्नरेट, प्रीति यादव अभिसूचना मुख्यालय से डीसीपी नोएडा व सरावानन टी प्रयागराज कमिश्नरेट से वाराणसी कमिश्नरेट भेजा गया है.

वहीं 2004 बैच की आईपीएस पूनम श्रीवास्तव को आईजी पीटीएस मेरठ, 2007 बैच के आईपीएस बाबूराम को डीआईजी डॉ. भीमराव अंबेडकर उप्र पुलिस अकादमी मुरादाबाद , 2000 बैच के आईपीएस नित्यानंद राय को एसपी, विधि प्रकोष्ठ, डीजीपी मुख्यालय और नेजाम हसन को एसपी पीटीएस मेरठ बनाया गया है.

बता दें कि यूपी स्टेट इंस्टीट्यूट फॉर फोरेंसिक साइंसेज के नए निदेशक के गोस्वामी दो महीने पहले ही अध्ययन अवकाश से लौटे हैं. राजधानी के पिपरसंड इलाके में इस इंस्टीट्यूट का निर्माण कराया जा रहा है. कयास है कि यहां पर जल्द ही शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हाे सकती है. इसे देखते हुए यह तैनाती की गई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!