Thursday, March 23, 2023
Homeब्रेकिंगयूपी में 43 ASP का तबादला , 31 DSP प्रमोट होकर पाए...

यूपी में 43 ASP का तबादला , 31 DSP प्रमोट होकर पाए नई तैनाती

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला जारी है. योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार देर रात फिर से पीपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. ये तबादले 42 अधिकारियो के किये गए हैं. इनमे 31 वो अधिकारी है जो हालहीं में डिप्टी एसपी से अपर पुलिस अधीक्षक बने हैं.

चंद्र प्रकाश शुक्ल अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा को ASP एसआइटी ओमवीर सिंह अपर पुलिस अधीक्षक बिजनौर को सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ, शैलेंद्र कुमार राय को चित्रकूट से अभिसूचना आजमगढ़ भेजा गया है. राजेश कुमार को फतेहपुर से एसआईटी लखनऊ, राजधारी चौरसिया को गाजीपुर से ईओडब्ल्यू, लखनऊ, अनिल कुमार सिंह को कासगंज पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ, आदित्य कुमार शुक्ला को कानपुर आउटर से एसआईटी भेजा गया है.

मिर्जापुर में तैनात संजय कुमार को उपसेनानायक यूपी विशेष परिक्षेत्र सुरक्षा वाहिनी, लखनऊ बनाया गया है. दिनेश कुमार सिंह को प्रयागराज से अभिसूचना मुख्यालय, लखनऊ, विनोद कुमार सिंह को सोनभद्र से उप सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी, वाराणसी, प्रेमचंद को सहारनपुर से उप सेनानायक एसडीआरएफ लखनऊ और केशव चंद्र गोस्वामी को श्रावस्ती से सीबीसीआईडी, लखनऊ भेजा गया है.

डिप्टी एसपी से अपर पुलिस अधीक्षक बने 31 अधिकारियों के तबादले

लखनऊ में तैनात सहायक पुलिस आयुक्त श्वेता श्रीवास्तव को ASP एसआईटी, राजीव कुमार सिंह को आगरा से अमरोहा, अलका को बुलंदशहर से सेक्टर ऑफिसर सीबीसीआईडी बनाया गया है. विशाल यादव को हरदोई से सीबीसीआईडी मुख्यालय, कालू सिंह को सोनभद्र, जितेंद्र दुबे को जौनपुर से कासगंज, विजेंदर द्विवेदी को कानपुर देहात से कानपुर आउटर, अशोक कुमार सिंह को कानपुर कमिश्नरेट में एडीसीपी बनाया गया है.

एसीपी लखनऊ अखिलेश सिंह प्रमोट होकर एडीसीपी लखनऊ बने है. अरुण कुमार सिंह मिर्जापुर से पीटीसी मुरादाबाद, भीम कुमार गौतम प्रयागराज से एडीसी मुख्यालय, अमिता सिंह प्रयागराज से कानपुर नगर, श्रीकांत प्रजापति रामपुर से मिर्जापुर, धर्म सिंह रामपुर से बिजनौर, पीयूष कुमार सिंह सीतापुर से मेरठ, प्रवीण कुमार यादव सीतापुर से श्रावस्ती, कृष्णकांत सरोज सुल्तानपुर से साइबर क्राइम पश्चिमी, कृपाशंकर उन्नाव से स्टाफ अफसर एडीजी कानून व्यवस्था, चक्रपाणि त्रिपाठी वाराणसी कमिश्नरेट से चित्रकूट, विनय कुमार सिंह वाराणसी कमिश्नरेट से चंदौली,

संजीव मुखर्जी चंदौली से सीबीसीआईडी, विद्यासागर मिश्रा मुरादाबाद से प्रतापगढ़, सुरेंद्र प्रताप सिंह प्रतापगढ़ से आजमगढ़, श्रीशचंद्र मथुरा से संभल, आलोक कुमार जयसवाल संभल से उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति मुख्यालय, कुमार रणविजय सिंह नोएडा से फिरोजाबाद, अखिलेश नारायण सिंह फिरोजाबाद से बाराबंकी, मनोज कुमार पांडे बाराबंकी से कानपुर नगर, विनीत भटनागर मेरठ से नोएडा और दिनेश कुमार सिंह पीसीएल लखनऊ से मैनपुरी भेजे गए हैं.

Share This News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Share This News