सोनभद्र
युवा फर्नीचर व्यवसायी की हृदयाघात से मृत्यु , नगर में पसरा मातम का माहौल
सोनभद्र । नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई परिवार का होनहार व्यवसाई पुत्र की शनिवार की शाम अचानक हृदयाघात से उस समय मौत हो गई जब वह एक ग्राहक को फर्नीचर का सामान दिखा रहा था । अचानक हुए इस घटना से स्तब्ध ग्राहक तत्काल विवेक जयसवाल को नजदीक के साई हॉस्पिटल ले गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । व्यवसाई की मौत की खबर पूरे नगर में आग की तरह फैल गई ।
उल्लेखनीय है कि मृत युवा का परिवार नगर के प्रतिष्ठित और सम्भ्रांत व्यवसाई परिवार के रुप में जाना जाता है । मृतक के बाबा स्व.माता प्रसाद का गोला , गोला ( आढ़त) के तीन दशक पूर्व बन्द होने के बाद भी लोगों के जुबान पर आज भी नाम है।
मृतक के पिता श्री कृपाशंकर जयसवाल नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज के पूर्व उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं ।