युवा कवि हर्षवर्धन हुए सम्मानित

सोनभद्र। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के अंतर्गत अमृत महोत्सव आयोजन समिति सोनभद्र द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा के समापन के अवसर पर ग्राम तियरा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित महादेव प्रसाद चौबे, पंडित प्रभा शंकर चौबे व पंडित देवेंद्र चौबे के आवास स्थली मड़ई परिसर के गौरव वाटिका में आयोजित कवि गोष्ठी, सम्मान समारोह में युवा पत्रकार हर्षवर्धन केसरवानी को उत्कृष्ट मीडिया कवरेज, सीधा प्रसारण के लिए कार्यक्रम के अध्यक्ष राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत शिक्षक ओम प्रकाश त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार राहुल श्रीवास्तव, अमृत महोत्सव कार्यक्रम समिति सोनभद्र के संयोजक भोलानाथ मिश्र द्वारा अभिनंदन पत्र, अंगवस्त्रम भेट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जनपद के साहित्यकार, पत्रकार, कवि, विशिष्ट नागरिकगण उपस्थित रहे।
