सोनभद्र जिले से सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां धंधरौल जलाशय में डूबने से युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक बांध की दीवार पर चढ़कर सेल्फी ले रहा था. इसी दौरान पैर फिसलने से वह सीधे पानी में जा गिरी, जिसमें उसकी मौत हो गई.
सोनभद्र : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में धंधरौल जलाशय में डूबने से युवक की मौत हो गई. गौरतलब है कि युवक बांध की दीवार पर चढ़कर सेल्फी ले रहा था. इसी दौरान पैर फिसलने से वह सीधे नीचे पानी में जा गिरा. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर युवक को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि युवक सोमवार को पिकनिक मनाने दोस्तों के साथ धंधरौल जलाशय गया था. जहां पानी में गिरने से उसकी मौत हो गई.