
चुर्क। चुर्क पुलिस चौकी क्षेत्र के कुरा गांव में घर मे मरा मिला एक व्यक्ति।पुलिस मौके पर पहुंच उक्त व्यक्ति को जिला अस्पताल स्थित मोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मिली जानकारी के मुताबिक दो दिनों पूर्व मृतक रामचन्द्र पुत्र सीताराम के साथ गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट की थी जिसमे उसे गम्भीर चोटें भी आई थी।

उसके बाद कुछ लोगों ने उसका किसी निजी चिकित्सालय में इलाज कराया।गांव के लोगों ने बातचीत के दौरान बताया कि दो दिनों पूर्व रामचन्द्र के साथ कि गयी मारपीट में उसका एक पैर व हाथ टूट गया था जिसपर प्लास्टर लगा था।वह लगभग ठीक था परन्तु आज अचानक कैसे मर गया कह नही सकते।वहीं गांव के ही कुछ अन्य लोगों का कहना था कि उसके साथ दुबारा भी मारपीट की गई थी।यदि समय रहते उक्त युवक के साथ पहले दफा की गई मारपीट पर ही पुलिस संज्ञान लेकर मनबढ़ों पर उचित कार्यवाही कर दी होती तो उसके साथ दुबारा मारपीट नहीं होती और उसकी जान बच सकती थी।खैर जो भी हो अब जितने मुंह उतनी बातें।उसमें सच्चाई क्या है अब यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा।
