बिहार
मोहनियां में जीटी रोड पर बड़ा हादसा , खड़े ट्रक में बस ने मारी टक्कर , तीन की मौत , 12 घायल
मोहनिया थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर एक ट्रक में यात्री बस ने टक्कर मार दी जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 12 तीर्थयात्री घायल हो गए। घायलों का इलाज अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में चल रहा है। तीर्थयात्री बाराबंकी से गया पिंडदान कर लौट रहे थे।
मोहनियां । बिहार के कैमूर जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। मोहनिया थाना क्षेत्र के बरहुली गांव के समीप आज अल सुबह जीटी रोड पर खड़े ट्रक में यात्री बस ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे दुर्घटना में तीन की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन तीर्थयात्री घायल हो गए।
घायलों का अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में इलाज चल रहा है। तीर्थयात्री बाराबंकी यूपी से गया पिंडदान करने गए थे। आज जब सभी तीर्थयात्री अपने घर को लौट रहे थे तब यह हादसा हुआ।