—पकड़े गए अभियुक्तों की निशानदेही पर अलग अलग स्थानों से सात मोटरसाइकिल (अनुमानित कीमत 64 लाख 10 हजार रुपये) बरामद
आगामी लोक सभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ० यशवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में वाहन चोरी सहित अन्य अपराधों पर प्रभावी रोकथाम लगाने तथा वाहन चोरी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी घोरावल के नेतृत्व में आज सुबह के समय थाना घोरावल पुलिस की टीम द्वारा खुटहा बाइपास तिराहे पर की जा रही चेकिंग के दौरान 02 अभियुक्तगण 01. सतीष कुमार यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी ग्राम गुरुवल थाना घोरावल जनपद सोनभद्र (20 वर्ष) व 02. ओमप्रकाश यादव पुत्र महेश यादव निवसी ग्राम तेन्दुई थाना घोरावल जनपद सोनभद्र ( 23 वर्ष) को चोरी की एक मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया तथा एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया।
पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह मोटरसाइकिल लगभग डेढ वर्ष पहले जौनपुर पालिटेक्निक चौराहे के पास से वह लोग चुराये थे। आगे की पूछताछ में उपरोक्त दोनों अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग जौनपुर, इलाहाबाद, मीरजापुर व अन्य आस-पास के जनपदों से मोटरसाइकिल चुराते हैं, चुराने के बाद चेचिस रगड़ देते हैं व नंबर प्लेट निकाल देते हैं तथा कम पैसों में बेच देते हैं। जिनमे भिन्न- भिन्न स्थानों से चुराई गयी 06 मोटर साइकिलों को हम अपने गैंग के मुख्य लीडर विवेक यादव पुत्र शिव निवास यादव उर्फ मुन्ना यादव निवासी तेन्दुई थाना घोरावल जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 22 वर्ष के घर पर रखे हैं। उपरोक्त दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर विवेक यादव उपरोक्त के घर से चोरी की 06 अदद मोटर साइकिल बरामद की गयी जिनके नम्बर प्लेट नहीं है। इस सम्बन्ध में थाना घोरावल पर मु0अ0सं0-39/2024 धारा 41, 411, 414, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ का विवरण:- गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोगों का मुख्य लीडर विवेक यादव पुत्र शिव निवास यादव उर्फ मुन्ना यादव निवासी तेन्दुई थाना पोरावल जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 22 वर्ष है। जो हम लोगों का परम मित्र भी है। एक मोटर साइकिल जौनपुर से तथा 06 मोटरसाइकिलों को हम लोग करछना व नैनी इलाहाबाद से चोरी किये थे। हम तीनों लोग साथ मिलकर जौनपुर, इलाहाबाद, मीरजापुर व आस पास के जिलों से मोटर साइकिलों की चोरी करते हैं तथा उनका चेचिस नंबर मिटाकर तथा नम्बर प्लेट बदलकर खुरचकर कम दाम पर लोगों को बेचकर पैसे को आपस में बांट लेते हैं।
वांछित अभियुक्त
विवेक यादव पुत्र शिव निवास यादव उर्फ मुन्ना यादव निवासी तेन्दुई थाना घोरावल जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 22 वर्ष।
बरामदगी का विवरण:-
- हिरो स्पलेण्डर प्रो रंग काला व ग्रे जिसपर नंबर प्लेट नहीं लगा है, चेचिस नंबर रगड़ा हुआ है इंजन नंबर
HAIDEREHM79294 है।
- हिरो होण्डा स्पलेण्डर प्रो रजिस्ट्रेशन नंबर UP70BU5375 चेचिस नंबर MBLHA 10ADC09293 इंजन 3. हिरो सुपर स्पलेण्डर रजिस्ट्रेशन नंबर UP60AJ0969 चेचिस नंबर MBLJAR034J9E53165 इंजन नंबर
नंबर HA 10EHC9C111131
JA05EG79E030501
- हिरो स्पलेण्डर प्लस रजिस्ट्रेशन नंबर UP70BN6399 चेचिस नंबर MBLHA 10CGGHK72155 इंजन
नंबर HA10ERGHJ01692 1
- हिरो स्पलेण्डर प्लस चेचिस नंबर MBLHAR084HHF इंजन नंबर HA10AGHHFE16521
- होण्डा साइन रजिस्ट्रेशन नंबर UP70EY1349 चेचिस नंबर ME4JC73AEKG022127 इंजन नंबर
GC73EG00398711
- हिरो सुपर स्पलेण्डर प्लस रजिस्ट्रेशन नंबर UP70BL94571