उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि घर में मौजूद दो सदस्यों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं ट्रक में सवार दो लोगों की भी मौत हुई.
मैनपुरी: जिले में सोमवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे घर में जा घुसा. इस वजह से घर के दो सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक में मौजूद दो लोगों ने भी दम तोड़ दिया. ऐसे में इस हादसे में कुल चार लोगों ने अपनी जान गंवाई.

इस मामले में एसपी मैनपुरी कमलेश दीक्षित ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित हो गया और एक घर में जा घुसा, जिसमें एक सेवानिवृत्त सब-इंस्पेक्टर और उसकी पत्नी की मौत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार रही कि दोनों पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई.
जिस समय ये हादसा हुआ रिटायर्ड इंस्पेक्टर और उनकी पत्नी सो रहे थे. वहीं, ट्रक में भी कुल सात लोग सवार थे, जबकि ट्रक में सवार 2 लोगों की भी मौत हो गई है. वहीं, पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि एक आदमी अभी भी मलबे में फंसा है.

हादसे होने के बाद पांच लोगों को अस्पताल लाया गया, जिनमें 3 मामूली रूप से घायल हैं, जबकि दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. उनकी मौजूदगी में क्रेन के सहारे मलबे को हटाया जा रहा है, क्योंकि मलबे के भीतर अब भी एक शख्स के दबे होने की आशंका जतायी जा रही है.