
करमा ,सोनभद्र
थाना क्षेत्र के अंतर्गत केकराही में मैजिक और कार की जोरदार टक्कर में पांच दर्शनार्थियों के घायल होने की सूचना है ।प्राप्त
जानकारी के अनुसार करमा थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर से सोनभद्र जाने वाली मुख्य मार्ग पर केकराही के समीप स्थित भैरोपुर के पास मैजिक व कार में टक्कर हो गई जिससे कार में सवार दो महिलाओं को गंभीर चोट आई है जब की कार सवार तीन अन्य को भी चोटे आई है।दुर्घटना के बाद वहां पर उपस्थित राहगीरों की मदद से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केकराही पहुंचाया गया।

कार में सवार एक व्यक्ति के द्वारा सूचना मिली कि वह लोग प्रयागराज स्नान करने के बाद अपने घर उड़ीसा वापस जा रहे थे कि अचानक मैजिक वाले ने विपरीत दिशा से आकर कार में टक्कर मार दी जिसमें सी एच सुपत्रा (४०)वर्ष पत्नी सी एच सूपात्रा के पैर में गम्भीर चोटे आई हैं,उनका दाहिना पैर फैक्टर हो गया है,सी एच साईबना (७०)वर्ष , सी एच जगरनाथ पात्रा (३०)वर्ष पुत्र सी एच सूपत्रा निवासी उड़ीसा को हल्की चोटे आई हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो मैजिक बहेरा की है।
