एक समाचार एजेंसी के अनुसार बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से मारे गए 15 लोगों में चार बच्चे भी शामिल हैं। बता दें कि यह दुर्घटना नयारिट राज्य में हुई जो अमेरिका की सीमा से करीब 650 मील दक्षिण में स्थित है।
मेक्सिको । मेक्सिको में नए साल से पहले भीषण बस दुर्घटना हुई। इस हादसे ने सभी को हिल्ला कर रख दिया है। देश के प्रशांत तटीय राज्य नयारित में एक राजमार्ग पर पर्यटकों को ले जा रही बस पलटने से 15 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है। इस बड़ी दुर्घटना में 47 लोग घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने शनिवार को इस घटना की जानकारी दी है।

मारे गए 15 लोगों में चार बच्चे भी शामिल
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से मारे गए 15 लोगों में चार बच्चे भी शामिल हैं। बता दें कि यह दुर्घटना नयारिट राज्य में हुई, जो अमेरिका की सीमा से करीब 650 मील दक्षिण में स्थित है।

घटना के कारणों की जांच में जुटी पुलिस
अभियोजकों का हवाला देते हुए, स्काई न्यूज ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को एक ग्रामीण सड़क पर हुई थी, और बस में सवार सभी लोग गुआनाजुआतो राज्य के लियोन शहर के थे। पुलिस ने बताया, घटना के कारणों के संबंध में जांच की जा रही है।