उत्तर प्रदेशसोनभद्र
मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खण्ड करमा का किया आकस्मिक निरीक्षण
करमा।सोनभद्र। 05 नवम्बर24 । विकासखंड करमा में मंगलवार को सी, डी, ओ जागृति अवस्थी ने आकस्मिक निरीक्षण किया तथा ब्लॉक के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देशन के साथ साथ ब्लॉक परिसर की साफ सफाई, मनरेगा, ए, डी, ओ पंचायत कक्ष लेखाकार कक्ष आवास सेल नवनिर्मित कक्ष का भी कक्ष का भी निरीक्षण किया ।
मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों का ध्यान केंद्रित कराते हुए समस्त अभिलेखों की जांच की इस दौरान मिली कमियों के बारे में संबंधित को सुधार लाने को निर्देश दिया इस अवसर पर डी. डी. ओ. शेषनाथ चौहान खंड विकास अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य और अन्य ब्लॉक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।