सोनभद्र

मुख्यमंत्री से मिलकर सोनभद्र नगर में सिटी अस्पताल शुरू करवाने के लिए किया अनुरोध


सोनभद्र।समय था सोनभद्र खेल महाकुंभ के समापन समारोह में पधारे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के स्वागत का, ऐसे में भाजपा की नगर इकाई के अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव को जब मुख्यमंत्री के स्वागत के समय उनसे रूबरू होने का अवसर मिला तो उन्होंने सोनभद्र नगर की एक ऐसी समस्या के निदान के लिए उनसे अनुरोध किया जिसकी प्रतीक्षा यहां की जनता वर्षों से कर रही है । विनय श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि सोनभद्र नगर जिसकी जनसंख्या लगभग चार लाख है, में आज तक एक भी सरकारी अस्पताल उपलब्ध नहीं है। इसके कारण यहां के नागरिकों को आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं के लिए निजी अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ता है। ये निजी अस्पताल न केवल अत्यधिक शुल्क वसूलते हैं, बल्कि कई बार अप्रशिक्षित स्टाफ और अपर्याप्त सुविधाओं के कारण मरीजों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

महोदय, मैं आपका ध्यान एक अन्य महत्वपूर्ण तथ्य की ओर दिलाना चाहता हूं कि पूर्व में जिस भवन में जिला अस्पताल संचालित होता था, उसे वर्तमान में दवा गोदाम (ड्रग वेयरहाउस) के रूप में उपयोग किया जा रहा है। जबकि ड्रग वेयरहाउस के लिए नई इमारत पहले ही बन चुकी है। इसके बावजूद उस भवन का उपयोग स्टोर के रूप में किया जा रहा है, जो जनहित में उचित नहीं है।

यदि उक्त भवन में सिटी अस्पताल की स्थापना कर दी जाए, तो यह सोनभद्र नगर की बड़ी आबादी के लिए वरदान साबित होगा। इससे नागरिकों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध होंगी, और वे निजी अस्पतालों के आर्थिक शोषण और अप्रशिक्षित स्टाफ की लापरवाही से बच सकेंगे।

अतः मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि सोनभद्र नगर में पूर्व जिला अस्पताल भवन में सिटी अस्पताल की स्थापना के लिए आवश्यक कदम उठाने का कष्ट करें, जिससे आमजन को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!