Friday, April 19, 2024
Homeलीडर विशेषमुख्यमंत्री ने जिलापंचायत अध्यक्ष को दिया प्रशस्ति पत्र

मुख्यमंत्री ने जिलापंचायत अध्यक्ष को दिया प्रशस्ति पत्र

-

सोनभद्र। राधिका पटेल को सोनभद्र जिलापंचायत का अध्यक्ष चुने जाने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं तथा प्रशस्ति पत्र भेजा है। आज प्रदीप सिंह,अपर मुख्य अधिकारी जिलापंचायत सोनभद्र द्वारा मा.श्रीमती राधिका पटेल अध्यक्ष जिला पंचायत सोनभद्र को मा.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का प्रसस्ति प्रमाण पत्र सौंपा गया।उक्त अवसर पर अपना दल एस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री दिनेश बियार ,अरूण पटेल व अपनादल के कार्यकर्ताओं सहित जिलापंचायत के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना सन्देश में जिलापंचायत अध्यक्ष को अपने पदीय दायित्वों का बोध कराते हुए लिखा है कि “प्रिय महोदया , जिला पंचायत का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर आपको हार्दिक बधाई । आप जनपद की प्रथम नागरिक चुनी गयी हैं । यह एक गौरव का विषय है , साय ही यह आपके कंधो पर एक बड़ी जिम्मेदारी भी डालता है । आप अपनी संस्था तथा जनपद में उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग करते हुए इन जिम्मेदारियों का पूर्ण सफलला के साथ निवर्हन करेंगे , ऐसा मेरा विश्वास है । प्रदेश की जिला पंचायतों को राज्य वित्त आयोग एवं केन्द्रीय वित्त आयोग के अन्तर्गत लगभग 2500 करोड़ रूपये की धनराशि उपलब्ध करायी जा रही है । इस धनराशि से जहाँ एक ओर ग्रामीण क्षेत्र में अवस्थापना सुविधाओं का विकास किया जाना चाहिए , वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत नागरिकों के लिए स्वच्छता , पेयजल एवं स्ट्रीट लाईट आदि की उच्च गुणवत्ता की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जानी चाहिए । पिछले एक वर्ष से जिला पंचायतें हॉटमिक्स पद्धति से अच्छी गुणवत्ता की सड़के बनाने का कार्य कर रही हैं । मुझे उम्मीद है कि आप इन अच्छे प्रयासों को आगे बढ़ाएंगे । जिला पंचायत एक स्वायत्तशासी संस्था है , परन्तु पूर्ण स्वायत्तता के लिए आर्थिक दृष्टि से स्वावलम्बी होना आवश्यक है । अतः जिला पंचायतों को स्वयं के स्रोतों से आय में वृद्धि के लिए समुचित प्रयास करना चाहिए । मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास में आपका पूरा सहयोग एवं सहभागिता प्राप्त होगी । आपके सफल व उत्कृष्ट कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं”

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!