Thursday, March 30, 2023
Homeशिक्षामिशन शक्ति के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक

मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक

डाला। मिशन शक्ति के तहत महिलाओं मे बढ रहे अपराध व रोकथाम के लिए आदित्य बिड़ला इण्टर मीडिएट कॉलेज में मंगलवार की दोपहर बारह बजे जन जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाला चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर व अध्यक्षता कालेज के प्रधानाचार्य अतुल कुमार पाण्डेय रहे। कालेज की छात्रा हर्षिता त्रिपाठी व काजल मिश्रा ने संवाद के दौरान बताया कि हम नारियां मजबूत है, मजबूत रहेगी, समाज में नारी सशक्तिकरण के नाम पर परिवर्तन दिखाई नही देता है, प्रतिभाओं को छुपाना नही चाहिए, हम नारियों को समाज में चलने के लिए सामंजस्य स्थापित करना होगा।

मुख्य अतिथि चौकी प्रभारी मनोज ठाकुर ने बताया कि महिलाएं अपनी समस्याओ को खुलकर नही बता पाती है इसलिए मिशन शक्ति के तहत प्रत्येक थाने पर एक महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है, शिक्षा के साथ हर लोगों मे संस्कार का लोप होता जा रहा है, सफलता उन्ही को मिलती है जो सतत् प्रयास रत होता है, साइबर अपराध के बारे में विस्तृत जानकारी दी, सोशल मीडिया का इस्तेमाल जरूरत पर ही होनी चाहिए | कालेज शिक्षक व शिक्षिकाओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किया |इस दौरान शिक्षक रमेश पाण्डेय, बसंत सिंह समेत दर्जनों शिक्षक व सैकड़ों बालिकाएं मौजूद रही।

Share This News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Share This News