बिग ब्रेकिंग
मिट्टी के टीला के धसकने से तीन की मौत
सोनभद्र। अनपरा । स्थानीय थाना क्षेत्र में उस समय हड़कम्प मच गया जब शनिवार की दोपहर बाद बड़े हनुमान मंदिर के पास एक मिट्टी के टीला से खुदाई करते समय अचानक धसकने से उसमें चार लोग दब गए। जिसमें तीन लोगों की दबाकर मौके पर मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर एक घायल को बचा लिया जबकि तीन लोगों की मौत हो गयी, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों में दो महिला व एक पुरुष बताया जा रहे हैं जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।