पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ यशवीर सिंह के निर्देशन में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा ग्राम बरैला के पास से 2 नफर महिला हेरोइन तस्कर सोनी उर्फ सुनीता पत्नी मुस्कियावन उर्फ मुसे निवासी बरैला थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र एवं निर्मला उर्फ रानी पत्नी बलवंत बोडर निवासी बरैला थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र को अरेस्ट किया।
साथ ही दोनों के कब्जे से क्रमश: 7 ग्राम व 9 ग्राम हेरोइन (कुल 16 ग्राम हेरोइन अनुमानित कीमत 1 लाख 60 हजार रुपये) बरामद कर गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बंध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर क्रमशः मुकदमा अपराध संख्या 684/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट व 685/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक संजीव कुमार राय थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र, आरक्षी अजीत यादव, थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र, महिला आरक्षी नीरज थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र शामिल थीं।