ईमानदार और निड़र पत्रकारिता के हाथ मजबूत करने के लिए विंध्यलीडर के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और मोबाइल एप को डाउनलोड करें
विमलेश गुप्ता
कोन। सोनभद्र। विकासखंड कोन के न्याय पंचायत रामगढ़ के बरवाडीह में चार माह के महिला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन ग्राम प्रधान रामगढ़ अनीता देवी के हाथों दीप प्रज्वलित व फीता काटकर किया गया। इस सिलाई सेंटर के संचालन जन चेतना सेवा संगठन के नेतृत्व में किया गया ।

मौके पर ग्राम प्रधान अनीता देवी व जन चेतना सेवा संगठन के अध्यक्ष नागवंत भारती ने कहा कि इस सिलाई सेंटर में यहां के आसपास के बच्चियों एवं महिलाओं को बेहतर तरीके से सिलाई सिखाने का काम किया जाएगा जिससे महिलाएं सिलाई सीख कर स्वरोजगार साथ-साथ आत्मनिर्भर बनेंगे इसके बाद जिला उद्योग प्रोत्साहन केंद्र के माध्यम से 4 माह सिलाई प्रशिक्षण के बाद सर्टिफिकेट व ₹5000 या सिलाई मशीन दिया जाएगा। जिससे महिलाएं सिलाई कढ़ाई का काम सीख कर खुद आत्मनिर्भर बन सकती हैं ।

इस उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से नागवंत भारती ,अनिल कुमार, दशरथ कनौजिया, सतीश कुमार, आनंद कुमार व दर्जनों महिलाएं उपस्थित रहे।