मस्ती की पाठशाला ने किया एक दिवसीय रक्षा बंधन स्पेशल कार्यशाला का आयोजन
नन्हे मुन्ने बच्चों ने सीखा राखी बनाना
चोपन । सोनभद्र । Sonbhdra News । नगर में नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए रक्षा बंधन पर एक दिवसीय नि:शुल्क विशेष कार्यशाला का आयोजन छात्रा प्रिया भाटिया द्वारा किया गया जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने पूरे मनोयोग से राखी बनाना सीखा।
अपने नन्हे नन्हे हाथों से राखियाँ बनाकर बेहद खुश नन्ही नव्या, अनवी, ईशिता आदि ने कहा कि इस रक्षा बंधन पर यही राखी वो अपने प्यारे भाई को बांधेगी।
उल्लेखनीय है कि बीती गर्मी की छुट्टियों में बीएड की छात्रा प्रिया ने बच्चों के लिए 20 दिवसीय बहुउपयोगी मस्ती की पाठशाला का सुंदर आयोजन किया था जिसमें बच्चों को खेल खेल में मस्ती के साथ साथ बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला था।
बच्चों को यह कार्यशाला इतनी भायी कि वह छुट्टियों में नाना नानी के घर जाना भूल गए। नगर में इस सराहनीय पहल के लिए सामाजिक संस्था प्रयास सामाजिक सेवा समिति छात्रा प्रिया को भी शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित करेगी।