मनोहर लाल शाह ने संभाला उप डाकपाल चोपन का कार्य भार
चोपन । सोनभद्र । 4 नवंबर 24 । जनपद के दुद्धी डाकघर से स्थानांतरित होकर आये श्री मनोहर लाल शाह ने चोपन डाकघर में उप डाक पाल पद का कार्य भार संभाल लिया है।
गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व यहाँ से उप डाक पाल श्री डी एन सिंह जी का स्थानांतरण जनपद से बाहर अदलहाट हेतु कर दिया गया था और उनके जाने के बाद विभागीय उच्चाधिकारियों ने यहाँ जिसे भी दायित्व सौंपा वह महज खानापूर्ति करते रहे परिणामस्वरूप जमाकर्ताओं अभिकर्ताओं की समस्याएं दिनों दिन बढ़ती जा रही थी ।
जमाकर्ताओं को उनकी बचत योजनाओं का भुगतान परिपक्वता अवधि पूरी होने के महीनों बाद भी भुगतान नही मिल पा रहे हैं और वह बार बार डाकघर के चक्कर लगा रहे हैं जिससे जनता में विभाग के प्रति आक्रोश एवं अविश्वास बढ़ रहा था ।
कार्य भार ग्रहण करने के बाद नये पोस्ट मास्टर मनोहर लाल ने कहा कि वह यहाँ लम्बित पड़े जमाकर्ताओं की समस्याएं प्राथमिकता के आधार पर हल करने का पूरा प्रयास करेंगे।