सोनभद्र

मण्डलायुक्त ने मुख्यमंत्री और राज्यपाल के जनपद आगमन के मद्देनजर व्यवस्थाओं का गहनता से लिया जायजा 

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराया है कि माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश के जनपद आगमन के दौरान विधि एंव शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है और सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध करने निर्देश दिये गये है।

Aमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनपद सोनभद्र में आगमन 15 नवम्बर को सेवा कुन्ज आश्रम, चपकी, सोनभद्र में पूर्वान्ह 11ः30 बजे होगा माननीय मुख्यमंत्री हेलीपैड से प्रस्थान कर सेवा कुन्ज आश्रम चपकी में पहुचेंगे, इस दौरान जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम में सम्मलित होगें। अपरान्ह 02ः00 बजे सेवा कुन्ज आश्रम से हेलिकाप्टर से प्रस्थान करेंगे।

सोनभद्र। जनपद सोनभद्र भ्रमण के दौरान विकास खण्ड बभनी में स्थापित सेवा समर्पण संस्थान सेवाकुंज कारीडाड़ चपकी में 15 नवम्बर को मा. राज्यपाल महोदया व मा. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल के तैयारियों का ए.डी.जी. रामकुमार मण्डलायुक्त मीरजापुर योगेश्वर राम मिश्र , डी.आई.जी. आर.पी. सिंह, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, पुलिस अधीक्षक यसवीर सिंह द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया, इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य मंच, हेलीपेड स्थल, सुरक्षा व्यवस्था,वी.आई.पी. स्थान, प्रतिमा स्थापित स्थल, प्रेस मीडिया स्थल, किये गए बैरिकेटिंग, वाहनों के आवागमन, वाहन पार्किंग, साफ सफाई सहित आदि व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया गया।

इस दौरान उच्चधिकारीयों ने संयुक्त रूप से गहन पूर्वक विचार विमर्श कर जिम्मेदार सम्बंधित अधिकारिओं को उनके दायित्वबोध से अवगत कराते ड्यूटी के प्रति मुस्तैद रहने की हिदायत दी गयी। इस दौरान उच्चधिकारीयों ने संयुक्त रूप से अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को हेलीपैड स्थल पर समस्त तैयारियों को समय से पूर्ण करने हेतु निर्देेशित किये गए , इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर बनने वाले मंच, सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल, प्रदर्शनी, लगाने हेतु की जा रही तैयारियों के सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता से जानकारी प्राप्त की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियां निर्धारित समय अवधि में पूर्ण कर ली जाये, सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने के साथ ही कार्यों को पूर्ण करने के लिए तैयारियों के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देेशित किया गया।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) सहदेव कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे ) आशुतोष मिश्र, उप जिलाधिकारी दुद्धी, उप जिलाधिकरी सदर रमेश कुमार, सेवा समर्पण संस्थान कारीडाड़ चपकी के आनन्द जी सहित अन्य सम्बन्धितगण व् व्यवस्था से जुड़े कार्मिकगण उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!