मणिपुर में आदिवासियों के कारण मचा हाहाकार ,सरकार फेल हो गई है , सरकार कोई काम नहीं कर पा रही है – छोटेलाल खरवार
उन्होने कहा कि मणिपुर में आदिवासियों के कारण हाहाकार मचा है। सरकार फेल हो गई है। सरकार वहां कोई काम नहीं कर पा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मचा है।
सोनभद्र । Sonbhdra News । उत्तर प्रदेश के सोनभद्र की राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से भाजपा के पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार ने जनपद के नगवां विकास खण्ड में पिछले दिनों वन कर्मियों द्वारा आदिवासी समुदाय के साथ की गई बदसलूकी करने के मामले में आदिवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार फेल हों चुकी है इतना ही नहीं उन्होने आगे कहा कि सरकार वहां कोई काम नहीं कर पा रही हैं अतः आप सभी से अनुरोध है कि आदिवासियों को भड़काओ मत अन्यथा आग लग जायेगा ।
पूर्व सांसद आदिवासियों के बीच का यह आपत्तिजनक वीडियो सामने आया है , कांग्रेस ने इस विडियो को ट्वीट करते ही जिले के राजनैतिक गलियारे में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरु हों गया है। इसमें छोटेलाल खरवार केवटम गांव में आदिवासियों को संबोधित करते समय पुलिस को धमकी दे रहे हैं। वह कह रहे हैं कि आदिवासियों को भड़काओ मत, आग लग जाएगा, थाना फुंक जाएगा।
उन्होने कहा कि मणिपुर में आदिवासियों के कारण हाहाकार मचा है। सरकार फेल हो गई है। सरकार वहां कोई काम नहीं कर पा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मचा है।
Malatya Karaca Ticaret | NURKAN KARACA Malatya stihl bayi,Malatya stihl servis,Hızar motoru,Motorlu testere,Motorlu tırpan, Çim biçme makinası,Malatya karacalar,Malatya stihl, nurkan karaca Malatya’nın en köklü Stihl bayilerinden olan Nazım Karaca ve torunu Nurkan Karaca şimdi e-ticaret platformlarında faaliyet yürütmektedir. Mağazamız, hem stihl satışı hem de stihl servisliğini yapmaktadır.