Sunday, September 8, 2024
Homeबिग ब्रेकिंगमछली मारने गए युवक की नाले में मिली लाश, क्षेत्र में सनसनी

मछली मारने गए युवक की नाले में मिली लाश, क्षेत्र में सनसनी

-

डाला। हाथीनाला थाना क्षेत्र के बहेराडोल के जंगल स्थित नाले में मछली मारने गए एक युवक की मौत हो गई, नाले में शव मिलते ही हाथीनाला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी अस्पताल भेज कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई । हाथीनाला थाना प्रभारी रविन्द्र प्रसाद ने बताया कि गुरुवार की सुबह एक युवक जयकुमार चेरो पुत्र धर्मजीत निवासी ग्राम रजखड़ थाना दूद्धी ने हाथीनाला थाना पहुच कर सूचना दिया कि मेरा छोटा भाई 32 वर्षीय बालेश्वर बुधवार की सुबह दस बजे घर से कटिया लेकर मछली मारने बहेराडोल के जंगल में स्थित एक नाला में गया था, जो देर सायंकाल घर नही लौटा तो खोजबीन करने लगे, गांव के कुछ लोगों द्वारा सूचना मिली की एक युवक का शव नाले में गिरा पड़ा है, जानकारी मिलते ही जाकर देखा तो बालेश्वर का ही शव नाले में मूंह के तरफ से गिरा हुआ था, जिसको मिर्गी की बीमारी थी, मिर्गी आने के कारण छटपटा कर नाला में गिर गया, जिसके मूंह पर गंभीर चोटे आई हैं, नाला में गिरने से आई चोटें व पानी में डूबने से भाई बालेश्वर की मृत्यु हो गई है। सूचना मिलते ही शव को नाले से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी अस्पताल भेज दिया गया।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!