मिली जानकारी के मुताबिक 50 वर्षीय लालमन पुत्र तिलेश्ववर सोमवार की देर शाम सोननदी मे मछली मारने के लिए तीन जाल लगाया था, जिसको निकालने के लिए मंगलवार की सुबह साढे पांच बजे घर से निकला, परन्तु वह वापस नही लौट सका।
जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटा तो लालमन की खोजबीन करने के लिए घर वाले नदी के किनारे गए तो केवल नदी के किनारे उसकी लूंगी और चप्पल मिला ।आज बुधवार की सुबह सोननदी में पानी कम होने के बाद पुनः परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे की अचानक थोड़ी दूरी पर कुछ बहता हुआ दिखाई दिया।
शव को बहते हुए देख शंका होने पर मौके पर जाकर देखा तो लालमन का शव बह रहा था जिसे सोननदी से बाहर निकाल कर परिजनों ने शव मिलने की जानकारी डाला पुलिस चौकी को दी।
घटना क्रम की जानकारी मिलते ही मौके पर डाला चौकी के सिपाही घटनास्थल पहुच कर उक्त शव को टेम्पो से डाला चौकी लेकर आए। चौकी लाने के बाद आवश्यक कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया ।