Friday, April 19, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्रभाजयुमो ने विधानसभा स्तरीय प्रतियोगिता का ओबरा में कराया आयोजन

भाजयुमो ने विधानसभा स्तरीय प्रतियोगिता का ओबरा में कराया आयोजन

-

ओबरा /सोनभद्र। भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वाधान में शुक्रवार को अंबेडकर स्टेडियम में सांसद खेल प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विधानसभा स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन मंडल अध्यक्ष अरविंद सोनी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह ने पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की, तत्पश्चात फीता काटकर मैच प्रारंभ कराया साथ ही खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए उन्हें खेल के प्रति प्रोत्साहित किया। भाजयुमो के जिला सोशल मीडिया प्रमुख राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर खिलाड़ियों का प्रोत्साहन एवं खेल के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने का सराहनीय कार्य पूरे उत्तर प्रदेश में किया जा रहा है।

पहला मुकाबला ओबरा गांव क्रिकेट क्लब बनाम चोपन के बीच खेला गया। टॉस जीतकर ओबरा गांव ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया । निर्धारित 10 ओवरों के मुकाबले में चोपन ने 118 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया जवाब में उतरी ओबरा गांव की टीम 84 रनों पर सिमट गई चोपन ने यह मुकाबला 32 रनों से अपने नाम कर लिया। दूसरा मुकाबला ओबरा बनाम रेणुकूट के बीच खेला गया ओबरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया निर्धारित 8 ओवरों मे ओबरा ने 67 रन बनाए जवाब में उतरी रेणुकूट की टीम 5.4 ओवर में आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया और यह मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। सांसद खेल स्पर्धा का फाइनल मुकाबला चोपन बनाम रेणुकूट के बीच खेला गया चोपन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया चोपन की टीम ने निर्धारित 10 ओवर के फाइनल मैच में 89 रन बनाये, जिसमें चोपन के सबसे सफल बल्लेबाज राहुल रहे जिन्होंने 10 गेंदों पर 28 रन बनाए वहीं पवन ने 19 गेंदों पर 26 रन बनाए रेणुकूट की सबसे सफल गेंदबाज अमित कौशल और सचिन रहे जिन्होंने क्रमशः दो दो विकेट लिए जवाब में उतरी रेणुकूट की टीम 80 रन ही बना सकी चोपन ने यह मुकाबला 9 रन से जीत कर यह फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया रेणुकूट के सबसे सफल बल्लेबाज अनिरुद्ध रहे जिन्होंने 21 गेंदों पर 30 रन बनाए चोपन के सबसे सफल गेंदबाज राहुल रहे जिन्होंने 3 ओवर में 15 रन देकर दो विकेट लिया

इस मैच का मैन ऑफ द मैच चोपन के खिलाड़ी राहुल को दिया गया वह इस पूरी प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी व चोपन के राहुल को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष सतीश पांडे, मंडल महामंत्री पवन मिश्रा, सुनील सिंह कोषाध्यक्ष सुशील कुशवाहा, जिला टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन के जिला सचिव प्रदीप शर्मा, भाजपा के पूर्व जिला मंत्री धर्मेंद्र सिंह, भाजयुमो के मंडल महामंत्री समीर माली, मंडल उपाध्यक्ष अनुराग श्रीवास्तव, सभासद मनीष विश्वकर्मा, अभिषेक सेठ, मंडल मंत्री अनिकेत तिवारी, रिजवान अहमद, कोषाध्यक्ष प्रशांत सिंह, मीडिया प्रभारी कुमधज चौधरी, मंडल सोशल मीडिया प्रमुख प्रशांत सोनी, मंडल कार्य समिति सदस्य संदीप अग्रवाल, तरुण गोयल, राजेश निषाद, शक्ति केंद्र प्रमुख सागर महरोलीया, सुनील जायसवाल, जितेंद्र गोंड, आदर्श सिंह, सभासद विकास सिंह, सभासद संजय भारती, पूर्व सभासद अनुज त्रिपाठी, पिछड़ा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रामलाल जयसवाल, महामंत्री रोहित पटेल, मनोज मिश्रा, समाजसेवी सौरभ अग्रवाल, नगर पंचायत के बड़े बाबू महेंद्र , राजेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!