भाजपा नगर अध्यक्ष की अगुवाई में संविधान की प्रस्तावना का नगर के हर बूथ पर हुआ वाचन


Sonbhadra। भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने के उत्सव को अभियान के माध्यम से भारतीय संविधान के मूल्य और सिद्धांतों का प्रचार प्रसार एवं संविधान के शिल्पकार माननीय बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को श्रद्धांजलि देने के लिए भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय नेतृत्व नें 11 जनवरी से 26 जनवरी के मध्य गौरव संविधान अभियान मनाने का निश्चय किया है। उसी क्रम में सोनभद्र नगर अध्यक्ष भाजपा विनय श्रीवास्तव के नेतृत्व में 26 जनवरी से ठीक एक दिन पूर्व प्रत्येक बूथ पर संविधान की प्रस्तावना वाचन का कार्यक्रम कर प्रत्येक नागरिक से संविधान के प्रस्तावना का वचन कराकर संविधान के प्रति श्रद्धा एवं संविधान शिल्पकार बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

नगर अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव ने बताया कि संगठन के निर्देशानुसार नगर के प्रत्येक बूथ पर संविधान प्रस्तावना का वाचन कराकर संविधान के प्रति श्रद्धा और बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसी क्रम में बूथ 11 12 के अंतर्गत बूथ अध्यक्ष दिनेश भारती जी एवं मोहन भारती जी के नेतृत्व में जिले के महामंत्री कृष्ण मुरारी जी द्वारा संविधान प्रस्तावना का वाचन कराया गया। बूथ 13 14 के अंतर्गत शक्तिकेंद्र संयोजक अविनाश शुक्ला जी के नेतृत्व में रविंद्र केसरी जी द्वारा आदर्श इंटर कॉलेज पर, बूथ 15, 16 पर वर्तमान नगर अध्यक्ष बलराम सोनी जी द्वारा ,17 ,18 के अंतर्गत बूथ अध्यक्ष श्री राम कुमार विश्वकर्मा एवं रवि कुमार केसरी के नेतृत्व में पिछड़ा मोर्चा के नगर अध्यक्ष नीरज विश्वकर्मा एवं अखिलेश कश्यप द्वारा, बूथ 19, 20 के अंतर्गत बूथ अध्यक्ष विनोद गुप्ता के नेतृत्व में शक्ति केंद्र संयोजक संजय गुप्ता द्वारा वाचन कराया गया ।

सरस्वती शिक्षा निकेतन स्कूल पर बूथ 21 के अंतर्गत आलोक रावत एवं धीरेंद्र पांडे के नेतृत्व में, राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज पर बूथ 22 के अंतर्गत बूथ अध्यक्ष नारद गुप्ता के नेतृत्व में अमन वर्मा विनय श्रीवास्तव व धीरेंद्र पांडे द्वारा बनारस पाली क्लीनिक पर बूथ 23 के अंतर्गत कीर्ति कंप्यूटर सेंटर पर अमन वर्मा द्वारा, बूथ 24 के अंतर्गत मनीष वर्मा एवं प्रमिला त्रिपाठी द्वारा विवेकानंद विद्यालय पर बूथ 25 के अंतर्गत रुबी गुप्ता के नेतृत्व में गुरु नानक इंटर कॉलेज पर बूथ 26 के अंतर्गत अमरनाथ वर्मा द्वारा रामस्वरूप तालाब पर बूथ 27 के अंतर्गत संत कीनाराम महिला महाविद्यालय पर प्रमिला त्रिपाठी वंदना वर्मा बूथ अध्यक्ष रविंद्र चौबे के द्वारा बूथ 28 के अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर पर बूथ अध्यक्ष सत्यम सोनी के नेतृत्व में रमेश जायसवाल एवं दिशांत द्विवेदी द्वारा बूथ 29, 30 के अंतर्गत नगर पालिका हाल में बूथ अध्यक्ष प्रशांत चौरसिया के नेतृत्व में विनय श्रीवास्तव द्वारा बूथ 31 के अंतर्गत बूथ अध्यक्ष दिनेश गुप्ता के नेतृत्व में प्रकाश केसरी के द्वारा बूथ 32 के अंतर्गत सभासद आनंद चौरसिया के नेतृत्व में मां वैष्णो पब्लिक स्कूल पर राज नारायण तिवारी द्वारा बूथ 33 के अंतर्गत सोनकर कटरा में कंप्यूटर सेंटर पर उत्कर्ष पांडे एवं प्रिंस पांडे के द्वारा बूथ 34 के अंतर्गत प्रशांत पाठक के नेतृत्व में प्रकाश जीनियस इंटर कॉलेज पर मनोज सोनकर रितु अग्रहरि विनय श्रीवास्तव द्वारा ,बूथ 35 एवं 36 के अंतर्गत डीएम कटरा कमर्शियल कोचिंग सेंटर पर रजनीश रघुवंशी एवं चंद्रप्रकाश दुबे द्वारा बूथ 37 के अंतर्गत इंडियन कोचिंग सेंटर पर रमेश जायसवाल जी द्वारा बूथ 38 के अंतर्गत पशु चिकित्सालय के पास आलोक रावत धीरेंद्र पांडे द्वारा बूथ 39_40 के अंतर्गत ईद मैदान में हो रहे क्रिकेट प्रतियोगिता में विनय श्रीवास्तव द्वारा बूथ 41_42 के अंतर्गत काशीराम आवास में दुर्गेश केडिया एवं संजय जयसवाल जी द्वारा बूथ 43 के अंतर्गत प्रकाश पाली क्लीनिक पर बूथअध्यक्ष ओमप्रकाश मौर्य के नेतृत्व मेंअमन वर्मा द्वारा बूथ 44 के अंतर्गत बूथअध्यक्ष विवेकानंद पांडे के नेतृत्व में कोहरान बस्ती जोगिया वीर में अमन वर्मा जी द्वारा संविधान प्रस्तावना का वचन कराया गया