डाला। बाडी स्थित खन्ना कैम्प में बुद्धवार की दोपहर बारह बजे भाजपा डाला मंडल कार्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा व विशिष्ट अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत पं दिन दयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण करके की गई। बैठक के दौरान मुख्य अतिथि श्री मिश्रा ने कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए बुथ के कार्यकर्ता अपना बुथ सबसे मजबूत करें तब जाकर आदित्यनाथ योगी को पुनः मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं को जन जन पहुचाने का कार्य करेंगे।

विशिष्ट अथिति सदर विधायक योजना की व्यापक प्रचार-प्रसार कर ग्रामीण स्तर पर योजनाओं का पात्रों को लाभान्वित कराने के लिए मजबूती से कार्य करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष दीपक दूबे व संचालन महामंत्री श्याम नारायण गौड़ ने किया है। इस दौरान पूर्व कोटा जिला पंचायत सदस्य सुभाष पाल, तिरथराज, मनीष तिवारी, उर्मिला, अमरेश, मदन अग्रहरी, अमन, मनोज चौधरी, पीके विश्वास, आनंद, जय प्रकाश, विशाल, धिरेन्द्र, राजेश, बबलू समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
