डाला। नगर मे पहली बार आगमन पर मंगलवार को सुबह ग्यारह बजे भाजयुमो उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह सोनू के नेतृत्व मे दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाजयुमो के नवागत जिलाध्यक्ष विशाल पाण्डेय का ढोल नगाड़े व आतिशबाजी व माल्यार्पण करके स्वागत किया| स्वागत कार्यक्रम के पश्चात नगावत जिलाध्यक्ष ने डाला के शहीदों को माल्यार्पण कर यूपी मे 2022 में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को कमर कस लेने की बात कही । श्री पाण्डेय ने कहा की कार्यकर्ता भाजपा के नितियों को जन जन तक पहुंचाएं, सरकार की योजना अंतिम व्यक्ति तक पहुचे यह हमारी पहली प्राथमिकता है ।

व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन ने नवागत जिलाध्यक्ष को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।भाजयुमो जिलाध्यक्ष के पद पर पुनः मनोनीत किए जाने जिले भर के कार्यकर्ताओं में उमंग उत्साह से देखा जा रहा है । इस दौरान जिला उपाध्यक्ष गौरव शुक्ला, जिला महामंत्री रजनीश रघुवंशी, जिला मंत्री रवि दिवेदी मोनू, आलोक पाण्डेय, उत्कर्ष पाण्डेय, नीतीश चौबे, संदीप सिंह पटेल, अनिकेत श्रीवास्तव, सुनील राय, संतोष कुमार बबलू समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
